पशु परिचर भर्ती परिणाम : नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
कोई नया फॉमूर्ला है तो बोर्ड स्वीकार करने के लिए तैयार
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा की पारियों का आवंटन आवेदन तिथि के आधार पर किया गया, जिससे अंतिम पारी में उन्हीं अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई, जिन्होंने अंत में आवेदन किया था।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पशु परिचर भर्ती परीक्षा के परिणाम में अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष मनोज मीना ने किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर आरोप लगाया कि नॉर्मलाइजेशन के कारण छठी पारी के अभ्यर्थियों को अन्य पारियों की तुलना में 25 से 30 अंक अधिक मिले, जिससे कटऑफ पूरी तरह बदल गई। इससे अन्य पारियों में उच्च अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी चयन से वंचित रह गए। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा की पारियों का आवंटन आवेदन तिथि के आधार पर किया गया, जिससे अंतिम पारी में उन्हीं अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई, जिन्होंने अंत में आवेदन किया था।
सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से ही पुलिस बल तैनात थे। वहीं, मनोज मीना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड सचिव से वार्ता की। मनोज मीना ने कहा कि बोर्ड सचिव भाग चंद बधाल ने बताया कि उन्होंने रिजल्ट पर साइन करने से इनकार किया था, क्योंकि यह नॉमलाइजेशन पढ़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है, लेकिन बोर्ड के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण साइन करना पड़ा। अभ्यर्थियों के पास यदि नॉर्मलाइजेशन का कोई नया फॉमूर्ला है तो बोर्ड उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।
Comment List