पीकेसी-ईआरसीपी : बीसलपुर बांध से जुड़ेंगी बाणगंगा और रूपारेल नदियां, डीपीआर तैयार करने का काम जल्द होगा शुरू
कृषि और पेयजल संकट का भी समाधान
ERCP के तहत बीसलपुर बांध को अतिरिक्त स्रोतों से जोड़ने का उद्देश्य पानी की उपलब्धता को बढ़ाना और जल संसाधनों का समुचित प्रबंधन करना है।
जयपुर। प्रदेश में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत बाणगंगा और रूपारेल नदियों को बीसलपुर बांध से जोड़ने की योजना को लेकर बड़ी प्रगति हुई है। इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम जल्द शुरू होगा। इस योजना के तहत जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, डीग और अलवर जिलों को लाभ मिलेगा। DPR के आधार पर अगले साल इससे न केवल इन जिलों की जलापूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि कृषि और पेयजल संकट का भी समाधान होगा।
ERCP के तहत बीसलपुर बांध को अतिरिक्त स्रोतों से जोड़ने का उद्देश्य पानी की उपलब्धता को बढ़ाना और जल संसाधनों का समुचित प्रबंधन करना है। इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Comment List