PM के साथ मीटिंग में बोले गहलोत, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के आवंटन में राजस्थान के साथ हो रहा भेदभाव

PM के साथ मीटिंग में बोले गहलोत, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के आवंटन में राजस्थान के साथ हो रहा भेदभाव

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक में प्रदेश के साथ हो रहे भेदभाव की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश को केन्द्र सरकार की ओर से आवंटित लिक्विड ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के आवंटन में रहे भेदभाव किया गया है। कई अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक एक्टिव केस होने के बावजूद राजस्थान को कम रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के आवंटन किया गया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष कोरोना काल में राजस्थान के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया। गहलोत ने वीसी के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश के साथ हो रहे भेदभाव की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश को केन्द्र सरकार की ओर से आवंटित लिक्विड ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के आवंटन में रहे भेदभाव किया गया है। कई अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक एक्टिव केस होने के बावजूद राजस्थान को कम रेमडिसिविर और ऑक्सीजन के आवंटन किया गया है।

गहलोत ने राजस्थान को कम रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के आवंटन के संबंध में मीडिया में प्रकाशित खबरों को भी दिखाते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना एक्टिव रोगियों में राजस्थान का अभी देश में छठा स्थान है, जबकि केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर देने के मामले में राजस्थान को 17वें स्थान पर रखा है। बीजेपी शासित राज्यों गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश में राजस्थान से कम एक्टिव मरीज है, लेकिन इन राज्यों को राजस्थान से कई गुना ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जारी की गई है। साथ ही गहलोत ने 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन देने की मांग की।

राजस्थान को यह हुआ आवंटन
राजस्थान को 21 अप्रैल, 2021 को तात्कालिक आवंटन में मात्र 26 हजार 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आवंटित किए गए, जबकि गुजरात एवं मध्यप्रदेश को राजस्थान से कम एक्टिव केसेज होने के बावजूद क्रमशः 1 लाख 63 हजार तथा 92 हजार 200 रेमडेसिविर इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं। यदि आवंटन एवं एक्टिव केसेज का प्रतिशत निकाला जाए तो राजस्थान को मात्र 27.50 प्रतिशत इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं। वहीं गुजरात को 194 और मध्यप्रदेश को 112 प्रतिशत आवंटन किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कोटा - गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को डिटेन किया...
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा