पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद
घटनाओं में संलिप्त होने की बात कबूली
28.png)
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप हरिजन और राहुल बर्मन के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
जयपुर। क्राइम ब्रांच (सीएसटी) आयुक्तालय जयपुर ने वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महेश नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप हरिजन और राहुल बर्मन के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया के निर्देशन में संगठित अपराध के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रिछपाल सिंह के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने वाहन चोरी के मामलों में आसूचना संकलन कर महेश नगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कई वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त होने की बात कबूली।
वारदात का तरीका
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले वाहन की रैकी करते थे और सुनसान जगह या मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे। इसके बाद वाहनों को विभिन्न स्थानों पर छिपाकर बेचने की फिराक में रहते थे।
मामला दर्ज और कानूनी कार्रवाई
पीड़ित गौरव शर्मा ने 14 फरवरी 2025 को अपनी मोटरसाइकिल (RJ14-BW-9397) सम्यक कोचिंग संस्थान के बाहर पार्क की थी, जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में 20 फरवरी 2025 को महेश नगर थाना में एफआईआर संख्या 116/2025 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपियों की पहचान
1. प्रदीप हरिजन (22) पुत्र बबलू हरिजन, निवासी जयसिंहपुरा, बांदीकुई, जिला दौसा। वर्तमान में जगतपुरा, जयपुर में रह रहा था।
2. राहुल बर्मन (22) पुत्र जितेंद्र बर्मन, निवासी कालापानी, गंगाहाट, थाना झालाना, जयपुर।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में सीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल हरिनारायण और कांस्टेबल मैनेजर खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है, जिससे और चोरी के खुलासे होने की संभावना है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
24.png)
Comment List