युवा कांग्रेस लगाएगी रोजगार मेला: 100 से अधिक कंपनियां लेगी भाग, विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की जाएंगी नौकरियां
कार्यक्रम को अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा
इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा और आधार कार्ड के साथ आकर नि:शुल्क पंजीकरण करवाना होगा। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी 2 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के मार्गदर्शन में, प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया के नेतृत्व में यह रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें 100 से अधिक निजी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, जेसीबी, महिांद्रा, एचडीएफसी बैंक, पीवीआर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
इसमें आईटी, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सेल्स, मार्केटिंग, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी गार्ड, डिलीवरी बॉय जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा और आधार कार्ड के साथ आकर नि:शुल्क पंजीकरण करवाना होगा। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेला सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। अभिमन्यु पुनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा।
Comment List