यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो गिरफ्तार : मोबाइल बरामद, अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही पुलिस
दोनों आरोपित चोर
सिंधी कैंप थाना इलाके में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सो रहे यात्री के जेब से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जयपुर। सिंधी कैंप थाना इलाके में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सो रहे यात्री के जेब से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादी ईश्वर सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह जोधपुर से अपने गांव सुरानी के लिए सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड आया था। जहां पर बस लेट होने के कारण वह बस स्टैण्ड के सामने फुटपाथ पर सो गया। सुबह चार बजे जब आंख खुली तो उसका मोबाइल फोन जेब में नहीं मिला।
पुलिस ने धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बस स्टैण्ड पर यात्रियों के सामान, मोबाइल, पर्स, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सलाउद्दीन उर्फ छोटा भाई (40) पटवों का चौक, कल्याण जी का रास्ता और आरिफ (35) पटवों का चौक कल्याण जी का रास्ता, कोतवाली को गिरफ्तार किया है। आरोपित सलाउद्दीन उर्फ छोटा भाई के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपित चोर है। गिरफ्तारशुदा आरोपित आरिफ कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपितों से छीने गए मोबाइल फोन को बरामद किया। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी हैं।

Comment List