पुलिस थाना बिंदायका की कार्रवाई : सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार; आभूषण, लैपटॉप और मोटरसाइकिल बरामद
अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली
थाना बिंदायका पुलिस ने सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। थाना बिंदायका पुलिस ने सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया आभूषण, लैपटॉप और मोटरसाइकिल (बजाज प्लसर RJ-14-HU-8305) बरामद की गई है। साथ ही, आरोपियों से इलाके की कई अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 13 और 14 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात थाना बिंदायका इलाके में सूने मकानों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। चोरी की वारदातों में लाखों रुपये के गहने, लैपटॉप आदि की चोरी की गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बीट टीम व तकनीकी शाखा के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर सलमान खान पुत्र बुन्तुखान (29 वर्ष) निवासी बैचों का पूरा, थाना श्रीमहावीरजी, करौली और कौशल कुमार पुत्र विनोद कुमार (21 वर्ष) निवासी जोबनेर, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सलमान खान ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण, लैपटॉप व चोरी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से इलाके की अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं और उनसे पूछताछ जारी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
सलमान खान पुत्र बुन्तुखान, उम्र 29 वर्ष, निवासी बैचों का पूरा, थाना श्रीमहावीरजी, करौली और कौशल कुमार पुत्र विनोद कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी जोबनेर, जयपुर।

Comment List