सफाई कर्मचारी सेवा नियम 2012 में संशोधन की तैयारी, जल्द निकलेगा भर्ती का रास्ता
राजस्थान नगरपालिका सेवा नियम 2012 में भी बदलाव संभव
राज्य में लंबे समय से अटकी सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है
जयपुर। राज्य में लंबे समय से अटकी सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। डीएलबी (स्थानीय निकाय निदेशालय) के निदेशक इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो सफाई कर्मचारी सेवा नियम 2012 की समीक्षा करेगी।
समिति का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आ रही अड़चनों को दूर करना और नियमों में आवश्यक संशोधन करना है। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के तहत राजस्थान नगरपालिका सेवा नियम 2012 में भी बदलाव संभव है।
समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह 15 दिन के भीतर जांच-पड़ताल पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सफाई कर्मचारी भर्ती लंबे समय से रुकी हुई है, जिससे राज्यभर में हजारों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह कदम उम्मीद की एक नई किरण लेकर आया है। यदि सेवा नियमों में संशोधन होता है, तो इससे भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Comment List