स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां, फिर भी जगह-जगह गंदगी के ढेर
देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से बड़े-बडे दावे किए जा रहे है।
जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से बड़े-बडे दावे किए जा रहे है, लेकिन हकीकत में शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेÞर पड़े हुए है। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकला भी दूभर हो रहा है और बदबू के बीच सड़कों पर गुजरना पड़ता है।
शहर की सफाई को लेकर हालांकि निगम हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने रात्रिकालीन सफाई के साथ ही सभी वार्डों में दो-दो बार सफाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही सफाई कार्य से जुडे अधिकारियों के साथ ही जोन उपायुक्तों को प्रतिदिन सुबह के समय सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश देने के बाद भी शहर से कचरा समय पर नहीं उठ पा रहा है।
Comment List