मानसून पूर्व तैयारियां : जल संसाधन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, 24 जिलों में बाढ़ सुरक्षा और राहत उपायों के लिए नोडल विभाग के रूप में करेगा कार्य
क्षेत्रीय स्तर पर उपयुक्त क्षमता के बाढ़ प्रकोष्ठों का निर्माण करने के दिए निर्देश
सभी बांधों और नहरों की उचित मरम्मत 15 मई तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। सभी बांधों और नहरों की उचित मरम्मत 15 मई तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है। सभी इंजीनियरों को मरम्मत कार्य का मौके पर निरीक्षण कर लिखित रिपोर्ट देनी होगी। विभाग ने वाहन, खाली सीमेंट की बोरियां, तिरपाल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। बाढ़ नियंत्रण के लिए मंडल और क्षेत्रीय स्तर पर उपयुक्त क्षमता के बाढ़ प्रकोष्ठों का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सिंचाई कार्यों की निगरानी और रखवाली रात के समय बढ़ाने के साथ-साथ नाव और पम्पिंग सेट को चालू हालत में रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ नियंत्रण उपायों और किए गए कार्यों की जानकारी देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। विभाग 24 जिलों में बाढ़ सुरक्षा और राहत उपायों के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।

Comment List