टैरिफ बढ़ोतरी को रोकने के आदेश का सर्राफा बाजार पर असर, नई ऊंचाई पर सोना और चांदी
बाजार में खरीदारी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ोतरी को 90 दिन रोकने के आदेश के बाद जयपुर सर्राफा बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया
जयपुर। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ोतरी को 90 दिन रोकने के आदेश के बाद जयपुर सर्राफा बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। गुरुवार को चांदी 3300 रुपए की छलांग लगाकर 95,500 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 2700 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 2600 रुपए उछलकर 87,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
तेजी की मुख्य वजह
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि ट्रंप टैरिफ के 90 दिन के स्टे ऑर्डर के बाद बाजार में तेजी लौटी है। निवेशक फिर से सराफा बाजार में खरीदारी करने लगे हैं।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव
चांदी 95,500
शुद्ध सोना 94,000
जेवराती सोना 87,700
18कैरेट 75,800
14कैरेट 62,400
Comment List