प्रधानमंत्री मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान, वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक : भजनलाल
मोदी को 24 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है
उन्होंने इसे हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक निर्णायक शक्ति बनकर उभरा है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय नेतृत्व का यह स्वर्णिम युग है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक स्तर पर असाधारण सम्मान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री को घाना द्वारा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि अब तक प्रधानमंत्री मोदी को 24 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जो न केवल उनके प्रभावशाली और निर्णायक नेतृत्व की पुष्टि करता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती साख और नेतृत्व क्षमता का भी प्रमाण है। उन्होंने इसे हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक निर्णायक शक्ति बनकर उभरा है।

Comment List