यूडीएच के प्रमुख सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, किसी भी प्रकरण को रिजेक्ट करने पर देना होगा स्पष्टीकरण
संबंधित प्रकरणों में 39,800 प्रकरणों का निस्तारण किया
किसी भी प्रकरण को रिजेक्ट करने पर स्पष्टीकरण दिया जाना अनिवार्य होगा। सभी निकायों और विकास प्राधिकरण को अपने क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उस क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए।
जयपुर। यूडीएच के प्रमुख सचिव देबाशीष पृष्टि ने शनिवार को डीएलबी मुख्यालय में वीसी के जरिए 16 से 24 दिसंबर तक चलने वाले आठ दिवसीय शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 की तैयारियों की राज्यस्तरीय समीक्षा की। बैठक में पृष्टि ने निर्देश दिए कि शिविर प्रत्येक नगरीय निकाय और प्राधिकरण पर अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविरों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ प्राप्त होने वाले सभी नए आवेदनों का निस्तारण शिविर स्थल पर ही उसी दिन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
किसी भी प्रकरण को रिजेक्ट करने पर स्पष्टीकरण दिया जाना अनिवार्य होगा। सभी निकायों और विकास प्राधिकरण को अपने क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उस क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए। इन शिविरों में शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत दी गई सभी छूट एवं शिथिलताएं यथावत लागू रहेंगी। प्रमुख एवं फॉलोअप शिविर में पट्टों से संबंधित प्रकरणों में 39,800 प्रकरणों का निस्तारण किया गया था।

Comment List