‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के तहत जलाशयों की सफाई में प्रगति
3,208 जलाशयों की सफाई 18 जून 2025 तक पूरी कर ली गई
‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 2025’ के तहत राज्य में जलाशयों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है
जयपुर। ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 2025’ के तहत राज्य में जलाशयों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। नियमित सर्किल में कुल 36,520 जलाशयों में से 21,014 जलाशयों की सफाई पिछले 6 महीनों में विभागीय मानकों के अनुसार की गई है।
जिला स्तरीय जल स्वावलंबन पखवाड़ा (5 जून 2025 से 20 जून 2025) के दौरान 4,175 जलाशयों की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 3,208 जलाशयों की सफाई 18 जून 2025 तक पूरी कर ली गई है।
प्रमुख श्रेणियों में GLR (ग्राउंड लेवल रेजर्वायर) के 22,496 में से 12,720 जलाशयों की सफाई हुई, जिसमें पखवाड़े के तहत 2,294 का लक्ष्य था और 1,543 की सफाई पूरी हुई। CWR (क्लियर वॉटर रेजर्वायर) के 6,637 में से 3,353 जलाशयों की सफाई हुई, जबकि पखवाड़े के तहत 724 का लक्ष्य था और 680 की सफाई पूरी हुई। OHSR (ओवरहेड सर्विस रेजर्वायर) के 7,387 में से 4,941 जलाशयों की सफाई हुई, जिसमें 1,157 का लक्ष्य था और 985 की सफाई पूरी हो गई। अभियान के अंतर्गत 6 अगस्त 2025 तक जल संरक्षण कार्यों में और अधिक प्रगति का लक्ष्य रखा गया है।

Comment List