प्रदेश में मॉनसून मेहरबान, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश
बिजली गिरने से महिला-बच्चे-युवक की मौत
प्रदेश में कई जिलों में मॉनसून सक्रिय होने से बारिश का दौर जारी है।
जयपुर। प्रदेश में कई जिलों में मॉनसून सक्रिय होने से बारिश का दौर जारी है। आज भी सुबह जयपुर, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा समेत कई इलाकों में बारिश हुई। बूंदी, सिरोही, डूंगरपुर में बिजली गिरने से महिला-बच्चे-युवक की मौत हो गई। डूंगरपुर में गड्ढे में गिरने से एक बच्ची की जान चली गई। मौसम विभाग ने आज भी 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। शुक्रवार सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 2 सेमी बढ़कर गेज 312.57 आर एल मीटर हो गया है। बांसवाड़ा में सुरवानिया बांध के 4 गेट खोल दिए गए। वहीं, दानपुर में 50 फीट ऊंचा सिंगपुरा झरना पहली बार जून में बहने लगा। बांसवाड़ा में पुलिया पार करते समय दो युवक बाइक समेत बह गए। एक युवक तो जैसे-तैसे पानी से बाहर आ गया, लेकिन उसका साथी बह गया। एसडीआरएफ, पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में मॉनसून ने आगे बढ़ते हुए गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू जिलों में प्रवेश कर लिया।
जयपुर में गुरुवार रात से अलग-अलग जगह तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बस्सी में 113 MM दर्ज हुई है। जमवारामगढ़ में 68, आमेर में 29, कलेक्ट्रेट में 28 MM बारिश हुई है। रामपुरा, डाबड़ी, फागी, चाकसू, चौमूं, फुलेरा समेत कई जगह पर हल्की बारिश हुई।
बीसलपुर बांध का जलस्तर 2 सेमी बढ़ा :
टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। शुक्रवार सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 2 सेमी बढ़कर गेज 312.57 आर एल मीटर हो गया है।

Comment List