राजस्थान रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रियों की भरमार
13 यात्री बिना टिकट पाए गए
श्रीमाधोपुर डिपो की बस में भी 17 यात्री बिना टिकट मिले। शाहपुरा में मुख्य प्रबंधक हिमांशु चहल ने इस पर कार्रवाई की।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में बेटिकट यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 23 फरवरी की शाम दिल्ली से अलवर आ रही मत्स्यनगर डिपो की बस में टपूकड़ा में तिजारा डिपो की फ्लाइंग ने चेकिंग की, जिसमें 13 यात्री बिना टिकट पाए गए। बस सारथी राहुल यादव की बस को अलवर में फिर चेक किया गया, जहां 7 और सवारियां बिना टिकट मिलीं।
इसी तरह, जयपुर से अलवर जा रही बस में 16 बेटिकट यात्री पाए गए, जिसे कोटपूतली फ्लाइंग ने पकड़ा। श्रीमाधोपुर डिपो की बस में भी 17 यात्री बिना टिकट मिले। शाहपुरा में मुख्य प्रबंधक हिमांशु चहल ने इस पर कार्रवाई की। रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बस सारथियों की लापरवाही से बेटिकट यात्राओं पर रोक नहीं लग पा रही।
Comment List