पाली जिले में सिंदरू गांव के निकट हादसा कंटेनर और डम्पर ने भिड़ने के बाद पकड़ी आग, कंटेनर में भरी आठ कारें बनीं कबाड
कई घण्टों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सांडेराव। पाली जिले केसांडेराव थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर सिंदरू गांव के निकट वन-वे ट्रैफिक के चलते एक कंटेनर और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कंटेनर में भरी मारुति सुजुकी की आठ कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवे पर वन वे ट्रैफिक की वजह से कंटेनर और डंपर आमने-सामने आ गए और टक्कर हो गई। भीषण टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई। इस दौरान कंटेनर चालक एजाज अंसारी ने केबिन से बाहर कूदकर जान बचाई। इधर हादसे की सूचना मिलते ही सांडेराव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए तखतगढ़, सुमेरपुर, फालना और रानी से दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कंटेनर में भरी कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।हादसे के चलते हाइवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसकी गलती, पुलिस जांच में जुटी
घायल कंटेनर चालक एजाज अंसारी को प्राथमिक उपचार के लिए सांडेराव के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देख उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किसकी गलती से हुआ।
Comment List