78 विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे राजीविका के उत्पाद : श्रीअन्न उत्पाद भी बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध
श्रीअन्न से बने उत्पाद जयपुरवासियों के आकर्षण का केन्द्र
जयपुर के सिद्धार्थ नगर की निवासी विमला मीणा ने बताया कि मेले में कम दामों में शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल रहे हैं।
जयपुर। राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सदस्यों को लखपति दीदी बनाने की दिशा में अब राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड)भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के साथ ही श्रीअन्न उत्पादों को कॉनफेड एवं सहकारी उपभोक्ता भंडारों के उपहार केन्द्रों पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि प्रथम चरण में कॉनफेड एवं 33 जिला उपभोक्ता सहकारी भण्डारों के 78 उपहार विक्रय केन्द्रों पर राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार उत्पादों के साथ ही श्रीअन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। कॉनफेड एवं भण्डारों की ओर से महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जयपुर के भवानी सिंह रोड स्थित कॉनफेड के नवजीवन सुपर बाजार में एक काउंटर विशेष रूप से राजीविका के उत्पादों की बिक्री एवं डिस्प्ले के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। द्वितीय चरण में जिलों में कार्यरत क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं नवीन 8 जिलों में गठित किए जाने वाले उपभोक्ता होलसेल भण्डारों के माध्यम से श्रीअन्न उत्पादों का विक्रय किया जाना प्रस्तावित है।
श्रीअन्न से बने उत्पाद जयपुरवासियों के आकर्षण का केन्द्र
सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की ओर से जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में इस बार श्री अन्न से बने उत्पाद खास आकर्षण का केन्द्र बने हैं। जयपुरवासियों को ये उत्पाद खास पसंद आ रहे हैं और वे उत्साह के साथ इनकी खरीददारी कर रहे हैं। मेले में कॉनफेड की स्टॉल के साथ ही लगभग 25 स्टॉल्स पर श्री अन्न से बने उत्पाद उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम होने के कारण इन प्रोडक्ट्स की विशेष रूप से डिमांड देखने को मिल रही है। मेले में कॉनफेड की स्टॉल पर अम्बिका ने बताया कि उनके यहां मिलेट मिक्स, रोस्टेड ज्वार, रोस्टेड बाजरा, रागी के बिस्किट, ओट्स बिस्किट, ज्वार की नान खटाई आदि उत्पाद उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों की ओर से खूब पसंद किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर जागरूक लोग इन प्रोडक्ट्स को पसंद कर रहे हैं और जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। जयपुर के सिद्धार्थ नगर की निवासी विमला मीणा ने बताया कि मेले में कम दामों में शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल रहे हैं।

Comment List