ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में राजीविका का अहम योगदान : पंत
राजीविका रंगोत्सव-2025 का शुभारंभ
पंत ने शर्बत स्टॉल, बगरू प्रिन्ट दुप्पट्टा, कशीदाकारी बैग, बाजरा कुकीज आदि स्टालों से खरीदारी कर महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया।
जयपुर। शासन सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजीविका रंगोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन सचिवालय में 4 से 7 मार्च तक चलेगा, जिसमें राजीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उद्यमशीलता की सफलता को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान एसीएस ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग कनिष्क कटारा, राज्य मिशन निदेशक राजीविका सलोनी खेमका, परियोजना निदेशक राजीविका अजय कुमार आर्य, ग्रामीण विकास विभाग एवं राजीविका अधिकारी मौजूद रहे।
महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन
पंत ने शर्बत स्टॉल, बगरू प्रिन्ट दुप्पट्टा, कशीदाकारी बैग, बाजरा कुकीज आदि स्टालों से खरीदारी कर महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राजसमंद व जोधपुर जिलों में शर्बत व बाजरा आधारित उत्पादों की बिक्री की सराहना की।
ग्रामीण उद्यमियों के लिए एक मंच
राजीविका रंगोत्सव में राज सखियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के किए असाधारण कार्यों को प्रदर्शित करना है, जिन्होंने सफल उद्यमियों के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस आयोजन में हस्त निर्मित एवं जैविक उत्पाद सीताफल, नीम और गेंदा जैसे जैविक तत्वों से निर्मित हर्बल गुलाल, हिमाल्यन मल्टी फ्लोरा, जामुन हनी, वाइल्ड फोरेस्ट सरसों हनी से निर्मित फ्लेवर्ड हनी, हस्त निर्मित साबुन, पर्सनल केयर उत्पाद, पारम्परिक स्रेक्स, चमड़े के उत्पाद, हस्त निर्मित वस्त्र और पारम्परिक परिधान, सस्टेनेबल व लकड़ी के हस्तशिल्प और आभूषण बॉक्स, ब्लू पोटरी, पेन्टिंग्स और पारम्परिक पेय पदार्थ शामिल है।

Comment List