रंधावा का बिट्टू पर पलटवार: उनके दादा का आतंकवाद फैलाने में रहा होगा हाथ

रंधावा का  बिट्टू पर पलटवार: उनके दादा का आतंकवाद फैलाने में रहा होगा हाथ

केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पंजाब में आतंकवाद फैलाने में कांग्रेस का हाथ बताने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पलटवार किया।

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पंजाब में आतंकवाद फैलाने में कांग्रेस का हाथ बताने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पलटवार किया। सांगानेर एयरपोर्ट पर मीडिया से रंधावा ने कहा कि बिट्टू ने कहा है कि पंजाब में आतंकवाद लाने में कांग्रेस का हाथ है। उनके दादा सात साल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री रहे हैं।

आतंकवाद लाने में शायद उनका हाथ होगा। आंतकवाद फैलाने में कांग्रेस का हाथ नहीं, बल्कि बिट्टू के दादा का हाथ होगा। जिस आदमी के दिमाग के दरवाजे बंद हो जाएं और जो आदमी अपने दादा को भूल जाए, वो ऐसी बात कर रहे हैं। उनके दादा 1980 में मंत्री बने थे और मेरे पिता भी उस समय मंत्री थे। उनके दादा सात साल तक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे और मुख्यमंत्री भी रहे। हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव में जीत का दावा करते हुए रंधावा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में आप पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करके अकेले चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस जम्मू कश्मीर और हरियाणा दोनों जगह चुनाव जीतेगी। राजस्थान की सात सीटों पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है और सभी सीटों पर हम चुनाव जीतेंगे। 

रंधावा आज पीसीसी वॉर रूम में सात उपचुनाव सीटों को लेकर कांगे्रसजनों से लेंगे फीडबैक
 प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर मंगलवार को जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने रंधावा का स्वागत किया।

रंधावा कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद सड़क मार्ग से अलवर पहुंचे और दिवंगत विधायक जुबेर खान के निवास पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। अलवर में नेता प्रतिपक्ष जूली के साथ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद जयपुर लौटे। रंधावा बुधवार को पीसीसी वॉर रूम में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के लिए प्रमुख कांग्रेसजनों की डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में होने वाले आगामी उप चुनावों की तैयारियोंं और फीडबैक लेने के लिए डोटासरा झुन्झुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। 

Read More नर्सिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे से शव बरामद

Post Comment

Comment List