शातिर लुटेरा अशफाक अहमद गिरफ़्तार पुलिस थाना सिंधीकैम्प की त्वरित कार्रवाई, राहगीर से मोबाइल लूट का मामला सुलझा
आरोपी ने नुकीले हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी दी
सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए एक राहगीर से मोबाइल लूट और जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है
जयपुर। सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए एक राहगीर से मोबाइल लूट और जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तारशुदा आरोपी की पहचान अशफाक अहमद उर्फ आसू (उम्र 27 वर्ष) निवासी चोकड़ी तोपखाना, घाटगेट, जयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया रियलमी 12 प्रो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ज़ब्त कर ली है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने जानकारी दी कि परिवादी तौसीफ ने 2 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, वह सिंधीकैम्प बस स्टैंड से ऑटो में सवार होकर चांदपोल जा रहे थे, तभी ममता होटल के पास एक बाइक सवार युवक ने पीछे से आकर उनका मोबाइल छीना। विरोध करने पर आरोपी ने नुकीले हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल लेकर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ़्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अशफाक अहमद के खिलाफ पहले से ही चोरी, मारपीट, छीना-झपटी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Comment List