ज्यादा काम ऑनलाइन कर कार्य में लाए अधिक पारदर्शिता : रश्मि 

कार्यों को भी ऑनलाईन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए

ज्यादा काम ऑनलाइन कर कार्य में लाए अधिक पारदर्शिता : रश्मि 

अभियंता फील्ड में जाकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अविलंभ जमीनों के प्रस्ताव तैयार करें। 

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में मैक्सिमम काम ऑनलाइन कर कार्य में मैक्सिमम पारदर्शिता लाई जाए। मंडल मुख्यालय में मंडल के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवासन आयुक्त डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को मण्डल की कार्य प्रणाली को अधिकाधिक ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। आज के समय में ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है। इनके आभाव में कार्यों में तेजी एवं पारदर्शिता लाना कठिन है। बैठक में ई-प्रोक्स में भुगतान संबंधी कार्यों को भी ऑनलाईन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को भूमि बैंक को मजबूत करने के लिए उपलब्ध भूमि संसाधनों की पहचान और दस्तावेजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। अभियंता फील्ड में जाकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अविलंभ जमीनों के प्रस्ताव तैयार करें। 

पूलिंग की समस्या से भी विभाग को राहत मिलेगी
आयुक्त ने कहा कि मंडल में होने वाले विकास कार्यों के लिए ई-प्रोक्स के टेंडर प्रक्रिया होती है और अभी तक टेंडर भरने के बाद संवेदकों को ऑफलाईन भुगतान के लिए संबंधित कार्यालयों में आना पडता था। इससे संवेदकों को परेशान होने के साथ ही विभागीय कार्य भी बढ़ने से कार्मिकों को भी परेशानी होती थी। अब टेंडर प्रक्रिया में भी टेंडर राशि का ऑनलाइन भुगतान होने से विभागीय प्रक्रिया आसान होगी और टेंडर प्रक्रिया से बाहर होने के बाद उनकी राशि का रिफंड भी जल्द हो सकेगा। पूलिंग की समस्या से भी विभाग को राहत मिलेगी। बैठक में भूमि बैंक, महत्वपूर्ण न्यायालयीन मामले, जलापूर्ति, सीवर लाइन, सड़कें स्ट्रीट लाइट, डीएलपी कार्य वृक्षारोपण अभियान और आगामी बुधवार नीलामी उत्सव में अधिशेष संपत्तियों को शामिल करने की तैयारियों जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर समीक्षा व गहन चिंतन किया गया।

निर्माण स्थल पर लापरवाही पर होगी करवाई
डॉ. शर्मा ने कहा की निर्माण स्थल पर बचाव और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और कार्य शुरू होने से पहले वहां बोर्ड, बैरिकेडिंग कर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, जिससे कोई हादसा ना हो। इसमें किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रोजेक्टों पर क्वालिटी के साथ ही गुणवत्ता पर पुरा फोकस किया जाए। उन्होंने योजनाओं में जलापूर्ति, सीवर लाइनों के साथ ही पौधारोपण की प्लानिंग की जाए। हस्तांतरित की जा चुकी परियोजनाओं में भी नियमानुसार रखरखाव किया जाए। आयुक्त ने परियोजनाओं में सड़क निर्माण एवं रखरखाव के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटों को लगाने एवं मरम्मत करने के निर्देश दिए।

Tags: work

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व भाईचारे, सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक मजबूत करे तथा सभी में...
प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई होली : विभिन्न रंगों में रंगे नजर आए विदेशी सैलानी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया डांस
भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 
भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर फूलों संग होली कार्यक्रम का आयोजन, राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली
राजभवन में हुआ होलिका दहन : राज्यपाल बागडे ने किया होलिका दहन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत