अभियोंजन विभाग के संवर्गों का पुनर्मूल्यांकन, 1200 पदों की नई स्वीकृति जारी
कनिष्ठ सहायक सहित कुल छह श्रेणियों में पदों का निर्धारण
राज्य सरकार ने अभियोंजन विभाग के मंत्रालयिक संवर्गों के पुनर्मूल्यांकन के बाद विभिन्न श्रेणियों में कुल 1200 पदों की स्वीकृति जारी कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा दी गई सहमति के आधार पर प्रदान की गई है। नए संशोधित केडर रिव्यू के अनुसार 1 अप्रैल 2025 की स्थिति में पदों की संख्या को पुनर्निर्धारित किया गया है।
जयपुर। राज्य सरकार ने अभियोंजन विभाग के मंत्रालयिक संवर्गों के पुनर्मूल्यांकन के बाद विभिन्न श्रेणियों में कुल 1200 पदों की स्वीकृति जारी कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह स्वीकृति वित्त (व्यय) विभाग द्वारा दी गई सहमति के आधार पर प्रदान की गई है। नए संशोधित केडर रिव्यू के अनुसार 1 अप्रैल 2025 की स्थिति में पदों की संख्या को पुनर्निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सहित कुल छह श्रेणियों में पदों का निर्धारण किया गया है।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 14 पद, प्रशासनिक अधिकारी के 54 पद, प्रशासनिक कनिष्ठ लिपिक के 120 पद, प्रशासनिक सहायक के 204 पद, वरिष्ठ सहायक के 272 पद और कनिष्ठ सहायक के 578 पद स्वीकृत किए गए हैं। कुल स्वीकृत 1200 पदों में कुछ श्रेणियों में पद बढ़ाए गए हैं, वहीं कुछ में कमी की गई है। संशोधित संवर्ग संरचना 14 अक्टूबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। सरकार ने इन पदों के वित्तीय वहन के लिए व्यय विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Comment List