अभियोंजन विभाग के संवर्गों का पुनर्मूल्यांकन, 1200 पदों की नई स्वीकृति जारी

कनिष्ठ सहायक सहित कुल छह श्रेणियों में पदों का निर्धारण

अभियोंजन विभाग के संवर्गों का पुनर्मूल्यांकन, 1200 पदों की नई स्वीकृति जारी

राज्य सरकार ने अभियोंजन विभाग के मंत्रालयिक संवर्गों के पुनर्मूल्यांकन के बाद विभिन्न श्रेणियों में कुल 1200 पदों की स्वीकृति जारी कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा दी गई सहमति के आधार पर प्रदान की गई है। नए संशोधित केडर रिव्यू के अनुसार 1 अप्रैल 2025 की स्थिति में पदों की संख्या को पुनर्निर्धारित किया गया है।

जयपुर। राज्य सरकार ने अभियोंजन विभाग के मंत्रालयिक संवर्गों के पुनर्मूल्यांकन के बाद विभिन्न श्रेणियों में कुल 1200 पदों की स्वीकृति जारी कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह स्वीकृति वित्त (व्यय) विभाग द्वारा दी गई सहमति के आधार पर प्रदान की गई है। नए संशोधित केडर रिव्यू के अनुसार 1 अप्रैल 2025 की स्थिति में पदों की संख्या को पुनर्निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सहित कुल छह श्रेणियों में पदों का निर्धारण किया गया है।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 14 पद, प्रशासनिक अधिकारी के 54 पद, प्रशासनिक कनिष्ठ लिपिक के 120 पद, प्रशासनिक सहायक के 204 पद, वरिष्ठ सहायक के 272 पद और कनिष्ठ सहायक के 578 पद स्वीकृत किए गए हैं। कुल स्वीकृत 1200 पदों में कुछ श्रेणियों में पद बढ़ाए गए हैं, वहीं कुछ में कमी की गई है। संशोधित संवर्ग संरचना 14 अक्टूबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। सरकार ने इन पदों के वित्तीय वहन के लिए व्यय विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
मायरा मीठा करने सुजानगढ़ आ रहा एक परिवार दुर्घटना के शिकार हो गया। घटना में दो युवकों की मौत हो...
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध
माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा
पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण : पांच साल पहले माता-पिता को खोया, दो साल बाद दुर्घटना में बड़े भाई की हुई मौत ; लेकिन टूटी नहीं निकिता टोप्पो
रूसी राष्ट्रपति व्लादी​मीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर महात्मा गांधी को किया याद 
हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : अब तक 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल