राज्य में लू और गर्मी का रेड अलर्ट
लू चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया
राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिनभर तेज लू चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पश्चिमी राजस्थान में लू के बवंडर चले, जिससे लोग दोपहर के समय घरों में कैद हो गए।
जयपुर। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिनभर तेज लू चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पश्चिमी राजस्थान में लू के बवंडर चले, जिससे लोग दोपहर के समय घरों में कैद हो गए। मकान की छतों पर रखी टंकियों का पानी सुबह 11 बजे के बाद तो पानी उबलने के समान हो गया। प्रदेश के पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, गंगानगर में तेज लू और गर्मी से हालत खराब हो गए। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ भागों में लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। अलवर में शुक्रवार को सबसे अधिक दिन का तापमान 45.8 डिग्री दर्ज हुआ। गंगानगर 45.3, फलौदी में 45.2, चूरू 45 डिग्री दर्ज होने से लोग दिनभर परेशान रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी पांच दिन तक गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं।
आगे अब कैसा रहेगा मौसम
48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है। आगामी पांच दिन में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और बाद में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
कहां कितना तापमान
अजमेर 42, टोंक 43.8, जयपुर 42.5, पिलानी 44.6, सीकर 42, कोटा 43.6, चित्तौड़गढ़ 41.1, बाड़मेर 44.6, जैसलमेर 43.9, जोधपुर 43.9, जोधपुर 43.1, बीकानेर 44.7, नागौर 44.3 डिग्री दिन का तापमान दर्ज हुआ।
Comment List