आवासीय योजना लॉन्च करेगा आवासन मंडल, अर्पाटमेंट में उच्च आय वर्ग के बनेंगे फ्लैट्स
एचआईजी के 11 स्वतंत्र आवासों की योजना लाई जा रही है
मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि आमजन को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में आवासीय योजनाएं लॉन्च कर रहा है।
जयपुर। आमजन के आवास का सपना पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्वतंत्र एवं बहुमंजिला आवासीय आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। मंडल की 5 योजनाओं में 240 बहुमंजिला आवास एवं 187 स्वतंत्र आवास सहित कुल 427 आवासों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि आमजन को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में आवासीय योजनाएं लॉन्च कर रहा है। उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में सांगानेर स्थित प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 26 स्थित गंगा अर्पाटमेंट में उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट्स बनाए जाएंगे।
इसी प्रकार मानसरोवर सेक्टर पांच स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में उच्च आय वर्ग के दो श्रेणियों के आवास 100 एवं 60 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि बारां जिले में गजनपुरा आवासीय योजना में घरोंदा के 8, एमआईजी ए के 19, एमआईजी ब के 13 और एचआईजी के 12 स्वतंत्र आवास, बूंदी जिले की लाखेरी आवासीय योजना में एमआईजी ए के 59, एमआईजी ब के 28 और एचआईजी के 35 तथा धौलपुर जिले की बाड़ी रोड आवासीय योजना में एमआईजी ब के 2 एवं एचआईजी के 11 स्वतंत्र आवासों की योजना लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना की लांचिग का समय 12 मई को संभावित है।

Comment List