रोडवेज की बस को चार जगह किया चैक, सभी जगह मिले बेटिकट यात्री
बस में मिली 44 सवारियां बिना टिकट
रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बिना टिकट यात्रा कराने वाले बस सारथी को हटा दिया गया है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज में बेटिकट यात्रियों का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा। बुधवार को धौलपुर डिपो की बस को चार जगह पर चैक किया, जहां सभी जगह पर करीब 44 यात्री बिना टिकट मिले। इसके बाद बस सारथी (परिचालक) को ब्लैक लिस्ट करते हुए मुख्य प्रबंधक को चार्जशीट थमाई गई। धौलपुर आगार की बस धौलपुर से जयपुर आ रही थी। रास्ते में धौलपुर डिपो की फ्लाइंग ने बस को चैक कर चार यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा। इसके बाद बस सारथी (परिचालक) संदीप को हटाने की बजाय रिमार्क लगाकर उसे वहां से जयपुर के लिए रवाना कर दिया।
इसके बाद रास्ते में भरतपुर डिपो की फ्लाइंग ने बस को चैक किया, जहां छह सवारी बिना टिकट मिली। दौसा की फ्लाइंग ने बस चैक किया, जहां 24 सवारी बिना टिकट मिले। इसके बाद सीबीएस (सिंधीकैंप) की फ्लाइंग ने चैक किया, जहां 10 सवारी बिना टिकट मिले। सीबीएस आगार ने बस सारथी को हटाया। रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बिना टिकट यात्रा कराने वाले बस सारथी को हटा दिया गया है। इसके साथ ही मुख्य प्रबंधक पर भी कार्रवाई होगी।

Comment List