जयपुर में 60 लाख की डकैती का खुलासा : गिरोह का सरगना, प्रेमिका और एक साथी गिरफ्तार, 44 लाख की राशि बरामद

डकैती की राशि में से 44 लाख रुपये बरामद किए

जयपुर में 60 लाख की डकैती का खुलासा : गिरोह का सरगना, प्रेमिका और एक साथी गिरफ्तार, 44 लाख की राशि बरामद

जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में वांछित पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है

जयपुर। जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में वांछित पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डकैती गिरोह का सरगना तिलक लोहिया, उसकी प्रेमिका अर्चना सिंह और एक अन्य साथी अजय दान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की राशि में से 44 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, अति. पुलिस आयुक्त  कुंवर राष्ट्रदीप व जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशन में की गई।

प्रकरण दिनांक 09 मई 2025 को विकास नगर निवासी चन्द्रशेखर के घर पर हुई डकैती से जुड़ा है। चन्द्रशेखर ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि कुछ लोग किरायेदार बनकर उसके घर में रह रहे थे, जिन्होंने आरटीजीएस के नाम पर पैसे इकट्ठा कर उनके साथ विश्वास कायम किया और सुनियोजित तरीके से डकैती की योजना बनाई। डकैती के दिन तिलक लोहिया, सुमित, सचिन, अर्चना सिंह और अजय दान उसके घर पहुंचे। पैसे देखने के बहाने बैग खुलवाया गया, तभी सुमित ने पिस्टल निकालकर परिवादी के सिर पर तान दी और उसके परिवार की महिला सदस्य को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सभी लोग रुपयों से भरा बैग लेकर यूपी नंबर की कार से फरार हो गए।

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर गिरोह के सरगना तिलक लोहिया को दिल्ली के आया नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। उसके पास से 44 लाख रुपये से भरा बैग बरामद हुआ। साथ ही जयपुर में छिपे हुए अजय दान और अर्चना सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो आरोपी सुमित और सचिन मीणा अभी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी तिलक लोहिया के खिलाफ पहले से ही हत्या, लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरी डकैती की योजना गिरोह के मास्टरमाइंड तिलक लोहिया द्वारा बनाई गई थी, जिसमें उसकी प्रेमिका और अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस टीम लगातार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह