जयपुर में 60 लाख की डकैती का खुलासा : गिरोह का सरगना, प्रेमिका और एक साथी गिरफ्तार, 44 लाख की राशि बरामद

डकैती की राशि में से 44 लाख रुपये बरामद किए

जयपुर में 60 लाख की डकैती का खुलासा : गिरोह का सरगना, प्रेमिका और एक साथी गिरफ्तार, 44 लाख की राशि बरामद

जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में वांछित पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है

जयपुर। जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये की डकैती के मामले में वांछित पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डकैती गिरोह का सरगना तिलक लोहिया, उसकी प्रेमिका अर्चना सिंह और एक अन्य साथी अजय दान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की राशि में से 44 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, अति. पुलिस आयुक्त  कुंवर राष्ट्रदीप व जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशन में की गई।

प्रकरण दिनांक 09 मई 2025 को विकास नगर निवासी चन्द्रशेखर के घर पर हुई डकैती से जुड़ा है। चन्द्रशेखर ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि कुछ लोग किरायेदार बनकर उसके घर में रह रहे थे, जिन्होंने आरटीजीएस के नाम पर पैसे इकट्ठा कर उनके साथ विश्वास कायम किया और सुनियोजित तरीके से डकैती की योजना बनाई। डकैती के दिन तिलक लोहिया, सुमित, सचिन, अर्चना सिंह और अजय दान उसके घर पहुंचे। पैसे देखने के बहाने बैग खुलवाया गया, तभी सुमित ने पिस्टल निकालकर परिवादी के सिर पर तान दी और उसके परिवार की महिला सदस्य को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सभी लोग रुपयों से भरा बैग लेकर यूपी नंबर की कार से फरार हो गए।

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर गिरोह के सरगना तिलक लोहिया को दिल्ली के आया नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। उसके पास से 44 लाख रुपये से भरा बैग बरामद हुआ। साथ ही जयपुर में छिपे हुए अजय दान और अर्चना सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो आरोपी सुमित और सचिन मीणा अभी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी तिलक लोहिया के खिलाफ पहले से ही हत्या, लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरी डकैती की योजना गिरोह के मास्टरमाइंड तिलक लोहिया द्वारा बनाई गई थी, जिसमें उसकी प्रेमिका और अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस टीम लगातार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश