सिंधीकैंप बस स्टैंड पर आरटीओ ने की कार्रवाई : निजी बसों से लगता है जाम, नो पार्किंग जोन में होता है बसों का संचालन
नो पार्किंग जोन घोषित किया था
इनके चलते यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर देर शाम आरटीओ राजेन्द्र सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
जयपुर। सिंधीकैंप बस स्टैंड के सामने निजी बसों पर जयपुर आरटीओ प्रथम की टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान आरटीओ राजेन्द्र सिंह शेखावत मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार सिंधीकैंप बस स्टैंड के सामने स्टेशन रोड, संसार चन्द्र रोड पर निजी बसें लगी रहती है।
इनके चलते यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर देर शाम आरटीओ राजेन्द्र सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। सिंधीकैंप बस स्टैंड के सामने जिला कलक्टर ने 2006 में नो पार्किंग जोन घोषित किया था। इसके बावजूद भी यहां से निजी बसों का संचालन हो रहा है।
Tags: action
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List