सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक सप्ताह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
ईमेल आईडी पर पाकिस्तान से एक धमकी भरा मेल
पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टेडियम की घेराबंदी कर दी और सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया।
जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार है जब स्टेडियम को निशाना बनाने की धमकी मिली है। इससे पहले 8 मई को भी राजस्थान खेल परिषद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर पाकिस्तान से एक धमकी भरा मेल आया था, जिसे बाद में पुलिस ने फर्जी करार दिया था। सूत्रों के अनुसार, आज फिर एक वैसी ही धमकी दोहराई गई है। मेल में स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राजस्थान खेल परिषद के उच्च अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टेडियम की घेराबंदी कर दी और सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया।
सावधानी के तौर पर स्टेडियम को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है। वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में चल रही खेल अकादमियों को भी बंद कर दिया गया है और हॉस्टलों में रह रहे खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। फिलहाल बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड पूरे स्टेडियम परिसर की बारीकी से जांच कर रहे हैं। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया है, ताकि धमकी भेजने वाले की पहचान की जा सके। पुलिस इसे एक गंभीर साजिश मानकर हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Comment List