एसबीआईओए जयपुर सर्कल की 6वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न
प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ
एसबीआईओए जयपुर सर्कल की 6वीं कार्यकारिणी समिति बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ।
जयपुर। एसबीआईओए जयपुर सर्कल की 6वीं कार्यकारिणी समिति बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से रामावतार सिंह जाखड़ को महासचिव और राजेश आर. जैन को अध्यक्ष चुना गया।
साथ ही साथ सरोज कुमार मिश्र को सर्कल डीजीएस, पवन खंडेलवाल को संगठन सचिव, रुपेन्द्र सिंह को जयपुर मॉड्यूल के क्षेत्रीय सचिव और हरवेंद्र मीणा को उप-क्षेत्रीय सचिव के पद पर चुना गया। इस अवसर पर संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्यों और उपस्थित प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन की उन्नति के लिए उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया।
जाखड़ ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती और बैंक अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। जैन ने भी सदस्यों के विश्वास के लिए आभार प्रकट किया और संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन की आगामी नीतियों और उद्देश्यों पर भी चर्चा की गई, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
Comment List