शेखावत ने गुजरात के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : सूरत मार्केट अग्निकांड प्रभावित राजस्थान व्यवसायियों को मिले विशेष पैकेज, बोले-आशावान हूं कि भूपेंद्र भाई मेरी सलाह पर विचार करेंगे
मार्केट में 25 से 27 फरवरी को भीषण आग लगने की दुःखद घटना हुई
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आपसे आग्रह है कि राज्य सरकार द्वारा एक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की जाए।
जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में विगत दिनों हुई भीषण आगजनी से राजस्थान के व्यवसायियों को हुए आर्थिक नुकसान के संदर्भ में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखा। उन्होंने मुख्यमंत्री का व्यापारी बंधुओं की सहायता के लिए विशेष पैकेज जारी करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कहा की मार्केट में 25 से 27 फरवरी को भीषण आग लगने की दुःखद घटना हुई।
लगभग 400 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। राजस्थानी व्यापारियों को तकरीबन 700-800 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उनके जीवनभर की मेहनत जलकर राख हो गई, जिससे वे गहरे संकट में हैं।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आपसे आग्रह है कि राज्य सरकार द्वारा एक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की जाए, ताकि इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत मिल सकें। वे पुनः अपने व्यापार को स्थापित कर सकें। मैं आशावान हूं कि भूपेंद्र भाई हमारे व्यापारी भाइयों को आर्थिक सहायता देने की मेरी सलाह पर गंभीरता से विचार करेंगे।
Comment List