एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 मामला : रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर से प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार

आरोपी 24 मार्च तक रिमाण्ड पर

एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 मामला : रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर से प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार

जोधपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर 15 सितम्बर, 2021 को आयोजित परीक्षा में डमी बनकर बैठे ओमप्रकाश के परीक्षा देने से विरेन्द्र का चयन हो गया।

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने प्रशिक्षु एसआई विरेन्द्र मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर से गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के सम्बन्ध में दर्ज रिपोर्ट में विरेन्द्र मीणा (30) पुत्र अशोक कुमार मीणा निवासी बामनवास सवाईमाधोपुर हाल राधाकृष्ण कॉलोनी जगतपुरा एयरपोर्ट हाल प्रशिक्षु उप निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 24 मार्च तक पीसी रिमाण्ड मिलने पर पूछताछ जारी है। 

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार विरेन्द्र मीणा ने पूछताछ में कबूल किया कि ओमप्रकाश पुत्र भागीरथराम विश्नाई निवासी गुढ़ामालानी बाड़मेर हाल व्याख्याता ग्रेड प्रथम (राजनीति विज्ञान) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामजी की गोल गुढामालानी बाड़मेर से पांच लाख रुपए में सौदा किया। इसके बाद विरेन्द्र ने खुद के स्थान पर ओमप्रकाश को डमी के रूप में बैठा दिया। जोधपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर 15 सितम्बर, 2021 को आयोजित परीक्षा में डमी बनकर बैठे ओमप्रकाश के परीक्षा देने से विरेन्द्र का चयन हो गया। परिणाम में विरेन्द्र मीणा 779 मेरिट आई। विरेन्द्र मीणा की गिरफ्तारी की भनक लगते ही ओमप्रकाश फरार हो गया। 

वन रक्षक पेपर लीक में वन रक्षक रेशमी चिल्का गिरफ्तार
एसओजी ने गुरुवार को वन रक्षक पेपर लीक में प्रकरण में वन रक्षक रेशमी कुमारी चिल्का को गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 30 जून, 2024 को पुलिस थाना राजतलाब बांसवाड़ा में 13 नवम्बर 2022 की दोनों पारियों में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर लीक का मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी ने 19 मार्च, 2025 को देवाराम कॉंस्टेबल हाल पदस्थापित उदयपुर निवासी मीरपुरा जालौर को जांच के बाद गिरफ्तार किया था। उसने खुलासा किया कि मैंने अपनी भतीजी रेशमी कुमारी चिल्का जिसका राजसमन्द परीक्षा सेन्टर आया था, उसको मैं उदयपुर से राजसमंद परीक्षा दिलाने लेकर गया। वहां सांवलाराम जाट की ओर से लाए गए सॉल्वड पेपर को परीक्षा से पूर्व सांवलाराम ने पढ़ाया। जब रेशमी कुमारी चिल्का का चयन हो गया तो सांवलाराम को पांच लाख रुपए दिए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

कार्यकर्ताओं की क्षमता का इस्तेमाल सत्ता में वापसी के लिए करना है, अधिवेशन का संदेश पूरे देश तक ले जाएं कार्यकर्ता : खरगे कार्यकर्ताओं की क्षमता का इस्तेमाल सत्ता में वापसी के लिए करना है, अधिवेशन का संदेश पूरे देश तक ले जाएं कार्यकर्ता : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के अहमदाबाद में 8 तथा 9 अप्रैल को आयोजित पार्टी के अधिवेशन की सफलता...
कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी योजना को लटकाने का किया काम : वोट लेने के लिए लोक लुभावने वादे किए, राठौड़ ने कहा- विगत सरकार की अपनी गलती छिपाने का कर रहे प्रयास
लॉरेन्स विश्नोई गैंग का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार, भारत आने की सूचना पर एजीटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया
भाजपा की नीति अमीरों को सुविधा और गरीबों को सज़ा : गरीबों की सामाजिक सुरक्षा पर वार, जूली ने कहा- सामाजिक सुरक्षा पेंशन रोकने की कोशिश जनता के साथ अन्याय
हनुमान शोभायात्रा का स्वागत करेगी कांग्रेस, कांग्रेस पदाधिकारी रहेंगे मौजूद : तिवाड़ी
वसुन्धरा के बयान पर गहलोत की टिप्पणी : ईमानदारी से ईआरसीपी की सच्चाई जनता के सामने रखें, कहा-ईआरसीपी का नया नाम पीकेसी भी बकवास
युवक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक : खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी समेत एक की मौत, एक नाबालिग बच्ची घायल