एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 मामला : रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर से प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार
आरोपी 24 मार्च तक रिमाण्ड पर
जोधपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर 15 सितम्बर, 2021 को आयोजित परीक्षा में डमी बनकर बैठे ओमप्रकाश के परीक्षा देने से विरेन्द्र का चयन हो गया।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने प्रशिक्षु एसआई विरेन्द्र मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर से गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के सम्बन्ध में दर्ज रिपोर्ट में विरेन्द्र मीणा (30) पुत्र अशोक कुमार मीणा निवासी बामनवास सवाईमाधोपुर हाल राधाकृष्ण कॉलोनी जगतपुरा एयरपोर्ट हाल प्रशिक्षु उप निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 24 मार्च तक पीसी रिमाण्ड मिलने पर पूछताछ जारी है।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार विरेन्द्र मीणा ने पूछताछ में कबूल किया कि ओमप्रकाश पुत्र भागीरथराम विश्नाई निवासी गुढ़ामालानी बाड़मेर हाल व्याख्याता ग्रेड प्रथम (राजनीति विज्ञान) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामजी की गोल गुढामालानी बाड़मेर से पांच लाख रुपए में सौदा किया। इसके बाद विरेन्द्र ने खुद के स्थान पर ओमप्रकाश को डमी के रूप में बैठा दिया। जोधपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर 15 सितम्बर, 2021 को आयोजित परीक्षा में डमी बनकर बैठे ओमप्रकाश के परीक्षा देने से विरेन्द्र का चयन हो गया। परिणाम में विरेन्द्र मीणा 779 मेरिट आई। विरेन्द्र मीणा की गिरफ्तारी की भनक लगते ही ओमप्रकाश फरार हो गया।
वन रक्षक पेपर लीक में वन रक्षक रेशमी चिल्का गिरफ्तार
एसओजी ने गुरुवार को वन रक्षक पेपर लीक में प्रकरण में वन रक्षक रेशमी कुमारी चिल्का को गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 30 जून, 2024 को पुलिस थाना राजतलाब बांसवाड़ा में 13 नवम्बर 2022 की दोनों पारियों में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर लीक का मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी ने 19 मार्च, 2025 को देवाराम कॉंस्टेबल हाल पदस्थापित उदयपुर निवासी मीरपुरा जालौर को जांच के बाद गिरफ्तार किया था। उसने खुलासा किया कि मैंने अपनी भतीजी रेशमी कुमारी चिल्का जिसका राजसमन्द परीक्षा सेन्टर आया था, उसको मैं उदयपुर से राजसमंद परीक्षा दिलाने लेकर गया। वहां सांवलाराम जाट की ओर से लाए गए सॉल्वड पेपर को परीक्षा से पूर्व सांवलाराम ने पढ़ाया। जब रेशमी कुमारी चिल्का का चयन हो गया तो सांवलाराम को पांच लाख रुपए दिए थे।
Comment List