लॉरेन्स विश्नोई गैंग का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार, भारत आने की सूचना पर एजीटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया

आरोपी इलियास खान 2014 से दुबई रह रहा था

 लॉरेन्स विश्नोई गैंग का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार, भारत आने की सूचना पर एजीटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया

दिनेश एम. एन., अति. महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा / एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में संगठित अपराध व गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई कर की जा रही है

 जयपुर। दिनेश एम. एन., अति. महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा / एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में संगठित अपराध व गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई कर की जा रही है इसी कम में एक और बड़ी सफलता हासिल की। योगेश यादव उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा के सुपरविजन में सिद्धान्त शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रामगढ सेठान से प्रकरण संख्या 357/2024 थाना साईबर आयुक्तालय जयपुर में अनुसंधान अधिकारी फूलचन्द टेलर उप अधीक्षक पुलिस, पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनिल जागिड़, मनिष शर्मा, उप निरीक्षक कमलेश चौधरी, हैड. कानि. मोहन भूरिया, सन्नी कुमार, कानि. सुरेन्द्र, कुलदीप सिंह, कानि चालक श्रवण के द्वारा रामगढ सेठान फतेहपुर सीकर से पकड़ा जिसमें रामगढ सेठान थानाधिकारी पवन, संदीप, विकास, कानि डीएसटी का सहयोग रहा।

इलियास पुत्र हाकम अली जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी डी.जी. रूबिया स्कूल के पीछे वार्ड न. 36 पुलिस थाना रामगढ जिला सीकर का रहने वाला है। हाल निवास सेन्टर जेल के पीछे अलजुबेर सुपर मार्केट 03 नम्बर वलदिया बिडिग शारजाह यूएई। आरोपी इलियास खान में लॉरेन्स विश्नोई / रोहित गोदारा गैंग के मुख्य आरोपियों को दुबई में शरण देता था। दुबई पुलिस में स्टोर कीपर की नौकरी करता था। दुबई पुलिस कार्ड को उपयोग करके रोहित गोदारा गैंग के कई अपराधियों को दुबई में रहने व सहने का काम करवाता था। दुबई में मुसादात पुलिस स्टेशन शारजहां के पास स्टोर कीपर में काम करता था। दुबई में भी आईडी कार्ड का दुरूपयोग करने पर दुबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

लॉरेन्स / रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों की सूचना पहुंचाता था और उनके इमिग्रेशन में किसी गैंग सदस्य का RCN जारी हुआ है अथवा नहीं यह सूचना भी गैंग के सदस्यों को देता था। आरोपी इलियास खान 2014 से दुबई रह रहा था। दो शादियां कर चुका है। इलियास खान की पहली पत्नी ने दहेज प्रकरण भी दर्ज करवाया था। इस प्रकरण में जेल काट चुका है। हवाला के पैसों और गैंग के पैसों से दुबई में अयाशी और Luxery Life जीता था। दुबई के रॉला मॉल इलाके में मुख्य ठिकाना था, जहा हरियाणा, पंजाब के भी Weuteds को आरोपी इलियास ने ही रूकवाया था।
राजस्थान पुलिस की ए.जी.टी.एफ. को दुबई में काफी समय से इस गैंग के शेल्टर्स ठिकानों और लॉकल Assist के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी।

ए.जी.टी.एफ. के दुबई में आने की संभावना को देखते हुए आरोपी इलियास ने ही इस गैंग के वीरेन्द्र चारण को सूचना देकर दुबई से फरार करवा दिया था।  रामगढ शेखावाटी के रहने वाले जयपुर के फल व्यापारी सलीम खान की जयपुर व रामगढ में रैकी करवाई थी और सोशल मीडिया के माध्यम से सलीम के नम्बर वीरेन्द्र चारण को दिए थे और कहा था कि "मोटी मुर्गी है अच्छे पैसे देगा" और इसकी Mediatership भी स्वयं इण्डिया जाकर कर लूंगा और हवाला से बताये अनुसार करवा दूंगा। वर्तमान में एसआईटी टीम द्वारा मुलजिम इलियास से गैंग के अपराधों के सम्बन्ध में गहनतापूर्वक अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 6 - नाले का ढकान, गंदगी और खाली मकान बने परेशानी, कचरा गाड़ी का समय नहीं निर्धारित

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह