कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी योजना को लटकाने का किया काम : वोट लेने के लिए लोक लुभावने वादे किए, राठौड़ ने कहा- विगत सरकार की अपनी गलती छिपाने का कर रहे प्रयास
कांग्रेस ने पूरे 5 साल इस योजना को सिर्फ लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया
अशोक गहलोत एक बार फिर पीकेसी ईआरसीपी (राम जल सेतु लिंक परियोजना) के नाम पर विगत सरकार की अपनी गलती छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पीकेसी ईआरसीपी को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अशोक गहलोत एक बार फिर पीकेसी ईआरसीपी (राम जल सेतु लिंक परियोजना) के नाम पर विगत सरकार की अपनी गलती छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। यह सच्चाई है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने पूरे 5 साल इस योजना को सिर्फ लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया। वोट लेने के लिए लोक लुभावने वादे किए, पर धरातल पर कुछ नहीं उतारा।
राठौड़ ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने इस परियोजना को गंभीरता से लिया और मध्य प्रदेश के साथ MOU साइन कर इसे अमल में लाया है। इस परियोजना के तहत राजस्थान के 17 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा जिससे 3.25 करोड़ लोगों को पेयजल मिलेगा और 4.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई संभव हो सकेगी।
राठौड़ ने कहा कि अब जब यह योजना धरातल पर आकार ले रही है तब आपको बौखलाहट हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान के सहारे अपनी खीझ निकालने से आपकी नाकामी नहीं छुपेगी। भाजपा काम में विश्वास रखती है, झूठे वादों में नहीं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस भाजपा सरकार के शासन में ही राम जल सेतु लिंक परियोजना धरती पर उतरेगी।
Comment List