झालाना वन क्षेत्र में साइन और कैमरा ट्रैप सर्वे आज से शुरू
निशानों और पगमार्क को एक तय परिपत्र में लिया जाएगा
शहर के बीच स्थित झालाना वन क्षेत्र में सोमवार से साइन व कैमरा ट्रैप सर्वे शुरू हो गया है
जयपुर। शहर के बीच स्थित झालाना वन क्षेत्र में सोमवार से साइन व कैमरा ट्रैप सर्वे शुरू हो गया है। इससे यहां के वन क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि साइन सर्वे में प्राकृतिक एवं सफारी ट्रैक पर वन विभाग का स्टाफ साइन के रूप में पगमार्क सहित अन्य चीजें देखी जाएगी।
जितेंद्र ने बताया कि इस निशानों और पगमार्क को एक तय परिपत्र में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मई तक चलने वाले सर्वे के दौरान सुबह की शिफ्ट में झालाना लेपर्ड सफारी बंद रहेगी। इससे पहले आमगढ़ वन क्षेत्र में 10 मई से साइन और कैमरा ट्रैप सर्वे शुरू हो चुका है। वहीं वन्य जीव गणना अब जून में होगी।
Comment List