बेतुके सॉन्ग्स गाकर संगीत की गरिमा को गिरा रहे सिंगर्स, तोशी साबरी ने कहा- रजनी-सलमान की फिल्म के लिए कर रहा हूं एक न्यू सॉन्ग
चर्चित आवाजों का भी सशक्त योगदान है
तोशी ने कहा कि आगामी समय में रजनीकांत और सलमान खान की एक फिल्म में गाना गाने का मौका मिला है, जिसमें सलमान का कैमियो रोल है।
जयपुर। बॉलीवुड सिंगर तोशी साबरी ने कहा कि आजकल के कई सिंगर्स बेतुके सॉन्ग्स गाकर संगीत की गरिमा को गिरा रहे है। बॉलीवुड सिंगर अरिजित सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि अरिजित मेहनत करने के बाद इस मुकाम पर आए है। तोशी ने कहा कि आगामी समय में रजनीकांत और सलमान खान की एक फिल्म में गाना गाने का मौका मिला है, जिसमें सलमान का कैमियो रोल है।
इस मौके पर विनीत जैन, समाजसेवी पवन गोयल व राघव गोयल भी उपस्थित थे। दस सोलफुल गीतों से सजी रूहानियत में तुमसे प्यार करते हैं.., पास आ गए हैं.., मुरशिद.., इश्क दा हासिल... और अल्लाह हू... जैसे गीतों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। एल्बम में मिका सिंह, राहुल वैद्य, नक्श अजीज और अक्षिता चौहान जैसी चर्चित आवाजों का भी सशक्त योगदान है।

Comment List