लाल रंग में रंगा एसएमएस स्टेडियम, अब बना होम ऑफ द लायंस, राजस्थान रॉयल्स के 'हल्ला बोल' की जगह 'साडा पंजाब' और 'अब बस जीतना है'
मुम्बई टीम दूसरी बार आएगी जयपुर
पिछले दो महीनों से गुलाबी रंग में रंगा सवाई मानसिंह स्टेडियम अब पंजाब किंग्स के लाल रंग में सराबोर नजर आ रहा है।
जयपुर। पिछले दो महीनों से गुलाबी रंग में रंगा सवाई मानसिंह स्टेडियम अब पंजाब किंग्स के लाल रंग में सराबोर नजर आ रहा है। स्टेडियम की दीवारों पर अब राजस्थान रॉयल्स की टैगलाइन 'हल्ला बोल' की जगह पंजाब किंग्स की टैगलाइन 'साडा पंजाब' और 'अब बस जीतना है' जैसे स्लोगन नजर आ रहे हैं। पूरे स्टेडियम में लगे होर्डिंग्स में अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की जगह पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने ले ली है।
राजस्थान रॉयल्स ने 18 मई को अपना आखिरी होम मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेला था। इस मैच के महज चार दिन बाद ही पूरे स्टेडियम की सूरत बदल गई।
वीआईपी स्टेंड्स के नाम भी बदले : पंजाब किंग्स ने स्टेडियम के वीआईपी स्टैंड्स को 'शेर लॉन्ज' और 'किंग्स लॉन्ज' जैसे नाम दिए हैं। वहीं, राजस्थान के प्रति सम्मान दशार्ते हुए कुछ स्टैंड्स के नाम ड्रीम 11 जैसलमेर लॉन्ज, जयपुर लॉन्ज और जोधपुर लॉन्ज भी रखे गए हैं। इसके अलावा, वाल्वोलाइन ईस्ट स्टैंड, केंट ईस्ट स्टैंड, फ्रीमेंस नॉर्थ-ईस्ट लॉन जैसे नए नामों से भी स्टैंड्स को सजाया गया है।
पंजाब को मिले दो प्लेऑफ मैच : ऑपरेशन सिंदूर के कारण पंजाब किंग्स के दो होम मैच धर्मशाला की जगह जयपुर शिफ्ट किए गए लेकिन हालात सामान्य होने पर पंजाब के मूल होम ग्राउंड मोहाली को दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी सौंप दी गई है।
मुम्बई टीम दूसरी बार आएगी जयपुर :
पंजाब किंग्स अपने दोनों बचे हुए लीग मैच जयपुर में खेलेगी। पहला मुकाबला 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और दूसरा 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। ये दोनों मैच पहले धर्मशाला में होने थे, लेकिन 'आॅपरेशन सिंदूर' के कारण इन मैचों को धर्मशाला से जयपुर शिफ्ट किया गया। मुम्बई की टीम इस सीजन में दूसरी बार जयपुर खेलने आएगी। इससे पहले मुम्बई की टीम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला एक मई को खेल चुकी है।

Comment List