परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू : नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के प्रमाण-पत्र किए रद्द, डीटीओ ने की नियमों के उल्लंघन की जांच
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन जब्त
अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, वाहनों के बढ़े हुए बॉडी पार्ट्स और स्पीड गवर्नर जैसी अनिवार्य सुरक्षा सुविधाओं की अनुपस्थिति जैसे नियमों के उल्लंघन की जांच की जा रही है।
जयपुर। परिवहन विभाग की सचिव एवं परिवहन आयुक्त सुची त्यागी के विशेष निर्देश पर सुबह 4 बजे से जोबनेर, कालवाड़ और रेनवाल क्षेत्र में आरटीओ जयपुर (सेकंड) टीम की ओर से एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया है। इस अभियान का नेतृत्व डीटीओ संजय शर्मा और डीटीओ यशपाल यादव कर रहे हैं। अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, वाहनों के बढ़े हुए बॉडी पार्ट्स और स्पीड गवर्नर जैसी अनिवार्य सुरक्षा सुविधाओं की अनुपस्थिति जैसे नियमों के उल्लंघन की जांच की जा रही है।
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर उनकी फिटनेस प्रमाण-पत्र मौके पर ही रद्द किए जा रहे हैं। यह अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और राजस्थान मोटर वाहन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
Comment List