पापमोचिनी एकादशी : मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सजी विशेष झांकियां
गोविंद देवजी में नवरात्र में मानस का नवाह्न पारायण
चैत्र कृष्ण एकादशी मंगलवार को पाप मोचिनी एकादशी के रूप में भक्तिभाव से मनाई गई
जयपुर। चैत्र कृष्ण एकादशी मंगलवार को पाप मोचिनी एकादशी के रूप में भक्तिभाव से मनाई गई। छोटीकाशी के वैष्णव मंदिरों में श्रीहरि विष्णु का विशेष पूजन कर ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने एकादशी पर ठाकुरजी का पूजन कर व्रत रखा। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में एकादशी पर श्रद्धालु उमड़े पड़े। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। आभूषणों और फूलों से मनोरम श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी को सागारी लड्डुओं का भोग लगाया गया। एकादशी पर मंदिर की सातों झांकियों में श्रद्धालुओंं की भारी भीड़ रही। सुभाष चौक स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में श्री राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी ने सांयकालीन वेला में पदगायन से ठाकुर जी को रिझाया। ब्रज निधि, आनंद कृष्ण बिहारी, मदन गोपाल सहित अन्य मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष आयोजन हुए।
गोविंद देवजी में नवरात्र में मानस का नवाह्न पारायण
चैत्र नवरात्र में गोविंद देवजी मंदिर में 30 मार्च से 7 अप्रेल तक श्रीराम चरितमानस का संगीतमय नवाह्न पारायण होगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में प्रतिदिन सुबह सात से ग्यारह बजे तक 51 आसन पर 51 साधक श्रीराम चरितमानस की चौपाइयों का सस्वर संगीतमय पाठ करेंगे। श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर के बंशीजी महाराज व्यासपीठ से पाठ करेंगे। इस मौके पर घट स्थापना कर भगवान राम का दरबार सजाया जाएगा। पांच घंटे रामचरितमानस के पाठ के बाद शाम को भजन होंगे। सात अप्रैल को पाठ की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ होंगे।
कनक घाटी के मनसा माता मंदिर में प्रतिदिन होगा तिथि पूजन
ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के अधीनस्थ कनक घाटी, आमेर रोड स्थित मंदिर श्री देवी मनसा माता में नवरात्र के दौरान मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक रेवती नक्षत्र में घट स्थापना की जाएगी। माता रानी का आभूषण, फूलों और मोर पंख से विशेष श्रृंगार कर चंडीपाठ किए जाएंगे। द्वितीया तिथि 31 मार्च से दशमी तक साढ़े आठ बजे से नक्षत्र अनुसार तिथि पूजन किया जाएगा। अष्टमी तिथि पांच अप्रेल को सुबह साढ़े आठ से दोपहर बारह बजे तक नियमित पूजन के अलावा मध्य रात्रि को संधि पूजन और गत बलिदान और गत समर्पण होगा। नवमी तिथि को हवन के बाद कन्या पूजन किया जाएगा। दशमी सात अप्रैल को सुबह 8.30 से 9.36 तक अपराजिता पूजन के बाद ज्वारों का विसर्जन किया जाएगा।
Comment List