राजस्थान में 18 अप्रैल से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर

राजस्थान में 18 अप्रैल से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर

पिछले दो दिन से प्रदेश में चल रहा आंधी-बारिश का दौर आज थम जाएगा। अब अगले दो दिन आज और कल आसमान साफ रहने और तापमान बढ़ने की संभावना है।

जयपुर। पिछले दो दिन से प्रदेश में चल रहा आंधी-बारिश का दौर आज थम जाएगा। अब अगले दो दिन आज और कल आसमान साफ रहने और तापमान बढ़ने की संभावना है। लेकिन 18 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट देखे तो 19 अप्रैल को लोकसभा की 12 सीटों पर वोटिंग के दिन लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में बादल छाए रह सकत है, जबकि कुछ स्थानों पर आंधी चलने के साथ बारिश और ओले भी गिर सकते है।

राजस्थान में आज जोधपुर, पाली, सिरोही और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए है, जबकि शेष राजस्थान में मौसम शुष्क है। आसमान साफ होने के साथ ही गर्मी फिर से बढ़नी शुरू हो गई। बीती रात सबसे ज्यादा गर्मी फलौदी में रही, जहां रात का न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर, डूंगरपुर, कोटा, जयपुर, अलवर और अजमेर में भी बीती रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा।

इससे पहले कल यानी मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में आसमान साफ रहने से धूप रही, जिससे वहां दिन के तापमान में इजाफा हुआ। अलवर, डूंगरपुर, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में कल दिन का तापमान करीब 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ डूंगरपुर में कल सबसे ज्यादा गर्मी रही। करौली, जालौर, कोटा, अलवर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। 

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक पश्चिमी 18 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव होगा। इसका असर कल देर शाम से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सरहदी जिलों में कल देर रात से आसमान में बादल छाने लगेंगे और तेज धूलभरी हवाएं चलने लगेगी। मौसम केन्द्र जयपुर ने 18 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर  में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 19 अप्रैल को गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर और अलवर में बारिश, ओले गिरने के साथ तेज हवाएं चल सकती है।

Read More खेमराज कमेटी की रिपोर्ट से नाराज प्रदेश के लैब टेक्नीशियन, बैठक कर जताया रोष 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में गर्मी दिखाने लगी तेवर : पश्चिमी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, राजधानी में भी तपाने लगा सूरज प्रदेश में गर्मी दिखाने लगी तेवर : पश्चिमी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, राजधानी में भी तपाने लगा सूरज
राजधानी जयपुर में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है और सूरज की तपन भी। जयपुर में सोमवार को...
पैसों का खेल : लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने जमकर बहाया पैसा, 3861 करोड़ रुपए खर्च 
इजरायल के जीपीएस हमले से भारतीय विमानों के क्रैश होने का खतरा : 15 माह में स्पूफिंग के 465 हादसे, पाकिस्तान सीमा पर असर
भजनलाल सरकार ने 49 खिलाड़ियों को दिया नौकरी का तोहफा : कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति के आदेश, विभागों का भी किया आवंटन
अपकमिंग फिल्म जाट का ट्रेलर लॉन्च : हिंदुस्तान जिंदाबाद के जयकारे से गूंजा सिनेमा हॉल, सनी देओल बोले- ढाई किलो के हाथ की ताकत देखेगा साउथ 
कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश, मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की जल्द हो नियुक्ति
मुख्य सड़कों पर छाया अंधेरा : रोड लाइटें बंद, ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश