नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, टीचर बने जीवनदाता
गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है छात्रा
घटना महेश नगर थाना इलाके की है, जहां शुक्रवार दोपहर करीब सवा 2 बजे यह हंगामा खड़ा हो गया
जयपुर। घटना महेश नगर थाना इलाके की है, जहां शुक्रवार दोपहर करीब सवा 2 बजे यह हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय युवती, जो चूरू की रहने वाली है, जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है।
शुक्रवार को अचानक छात्रा कोचिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंची और छत की मुंडेर पर बैठकर छलांग लगाने का प्रयास करने लगी। नीचे सड़क पर मौजूद लोग यह दृश्य देखकर चिल्लाने लगे और छात्रा को रोकने की कोशिश करने लगे। इस बीच, कोचिंग का एक टीचर तुरंत पीछे-पीछे छत पर पहुंचा और समय रहते छात्रा को पकड़कर अंदर खींच लिया। छात्रा का यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
महेश नगर SHO गुंजन वर्मा ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड का प्रयास किया था, लेकिन समय रहते उसे सुरक्षित बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comment List