जयपुर बिजली व्यापार संघ की मानसून गोठ का सफल आयोजन
जयपुर बिजली व्यापार संघ की ओर से आयोजित मानसून गोठ का सफल आयोजन जगतपुरा में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा पधारे।
जयपुर। जयपुर बिजली व्यापार संघ की ओर से आयोजित मानसून गोठ का सफल आयोजन जगतपुरा में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा पधारे।
संस्था के अध्यक्ष मनीष गुलाटी ने बताया कि मंत्री महोदय ने कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद विक्रय करने की हिदायत दी, ताकि विद्युत उत्पादों से संबंधित हादसों को रोका जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित 1500 से अधिक पारिवारिक सदस्यों ने इस दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत करने का प्रण लिया।
संस्था के महामंत्री नंदकिशोर विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर वेष्णो देवी दरबार, कटरा से पधारे महंत श्री श्री 1008 अविनाश शर्मा महाराज ने संस्था के सभी सदस्यों एवं कंपनी के सुनील, अमन, सूरज को सफलता और तरक्की का आशीर्वाद दिया।
संयोजन समिति के नरेश ज्ञानानी, अनिल मंगल, जितेंद्र वासवानी, रमेश शर्मा, राजा जगवानी, अभय दोसी, सुनील चेतानी, सौरभ विजयवर्गीय और जतिन सैनी का विशेष सम्मान किया गया।
Comment List