स्वामी विवेकानंद जयंती : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान

आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील

स्वामी विवेकानंद जयंती : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान

भजन लाल शर्मा ने सनातन धर्म की गौरवगाथा को विश्वपटल पर स्थापित करने वाले युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी के महान व्यक्तित्व, अदम्य चेतना और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को सनातन धर्म की गौरवगाथा को विश्वपटल पर स्थापित करने वाले युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी के महान व्यक्तित्व, अदम्य चेतना और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और मानवता के मूल्यों को विश्वभर में प्रतिष्ठित किया। उनके ओजस्वी विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भाव के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया, जो आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि स्वामी जी का यह विचार कि “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” देश के प्रत्येक नागरिक को कर्मपथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर शिक्षा, चरित्र निर्माण और सामाजिक सेवा के माध्यम से सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील की।

Post Comment

Comment List

Latest News

जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 में शामिल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात...
जयपुर आरटीओ प्रथम में लाइसेंस प्रक्रिया हुई सख्त, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक से बदले नियम
ईरान में होने वाला है कुछ बड़ा! ट्रंप ने कहा 'कई बेहद कड़े विकल्पों' पर विचार कर रहा है अमेरिका
डीआरडीओ की मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण , आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मिली बड़ी सफलता
हीरापुरा बस स्टैंड तक आसान होगी यात्रियों की पहुंच, 13 और 15 जनवरी को आरटीओ झालाना में लगेगा परमिट कैम्प
स्वामी विवेकानंद जयंती : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान
किसान आत्महत्या मामला: दो उप निरीक्षक निलंबित, अन्य 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर