टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट 16 से शुरू होगी, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई करेंगे उद्घाटन

टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट 16 से शुरू होगी, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई करेंगे उद्घाटन

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 16 से 17 सितंबर तक दो दिवसीय टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट का आयोजन किया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 16 से 17 सितंबर तक दो दिवसीय टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई करेंगे। गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गियर) और सॉटेक्स के संयुक्त प्रयास से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

गियर के प्रेसिडेंट जाकिर हुसैन, सॉटेक्स के सीईओ सोनिल जैन, और वैल्यू ऑफिसर दशमीत सिंह सहित जयपुर के सभी गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स ने सम्मेलन में भाग लिया। जाकिर हुसैन ने बताया कि इस शो की थीम "सप्लायर आपके द्वार" है, जिसका उद्देश्य वस्त्र निर्माताओं को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं और उत्पाद प्रदान कर उनके समय और धन की बचत करना है।

सॉटेक्स के सीईओ सोनिल जैन ने बताया कि जयपुर में यह 5वां शो है, जिसमें देश और दुनिया की टेक्सटाइल और गारमेंट सोर्सिंग कंपनियां भाग लेंगी। शो में नई मशीनरी, उपकरण, तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के टेक्सटाइल, फैब्रिक, और यार्न का प्रदर्शन किया जाएगा। अब तक 400 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

इस दौरान राजस्थान की गारमेंट इंडस्ट्री के विकास, चुनौतियों, और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा पर गहन चर्चा होगी। विशेषज्ञों के साथ सरकारी प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे। इसके अलावा, 2030 में यूरोपियन मार्केट में लागू होने वाले डिजिटल प्रोडक्ट पासपोर्ट (DPP) के प्रति राजस्थान के एक्सपोर्टर्स को जागरूक किया जाएगा।

Read More साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार