राजस्थान विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह : हरिभाऊ बागडे ने विद्यार्थियों को प्रदान की उपाधियां, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
गोल्ड मैडल, पीएच.डी. और डी.लिट् उपाधियाँ प्रदान
समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विशिष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल, पीएच.डी. और डी.लिट् उपाधियाँ प्रदान कीं।
समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अभिभावक एवं अतिथि उपस्थित रहे।
Comment List