12 साल की बच्ची के साथ चार साल तक करता रहा दरिंदगी, आरोपी ने बच्ची के सीने पर चाकू से लिखा आई लव यू
पीड़िता सदमे में, 10 डॉक्टर जुटे तब बता पाई आरोपी का नाम
वर्ष 2017-18 के बीच में आरोपी ने अपने दोस्त के घर तथा फ्लेटों पर जबरन पीड़िता के साथ मारपीट और बलात्कार किया।
जयपुर। पड़ोसी हैवान ने 12 वर्षीय एक बच्ची के साथ इस कदर दरिंदगी को अंजाम दिया कि 10 डॉक्टरों को उसका इलाज करना पड़ा। सदमे में आई बच्ची को पुलिस, डॉक्टर और परिजनों ने समझाया तब वह बड़ी मुश्किल से आरोपी का नाम बता सकीं। आरोपी चार साल तक बच्ची के साथ गलत काम करता रहा। उसने बच्ची को इतना सताया कि उसके सीने पर चाकू से ‘आई लव यू’ लिख दिया। यह आज भी बच्ची के सीने पर मौजूद है। पुलिस ने जांच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची के साथ रेप ट्रोमा सिन्ड्रोम का परीक्षण करवाकर जांच की। दुष्कर्म से पीड़िता इतनी परेशान हो गई कि वह अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठी थी। पीड़िता ने अपनी परेशानी डॉक्टर को बताई तब मामला दर्ज हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्व अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शक्ति सिंह राठौड़ (26) करधनी का रहने वाला है।
ऐसे शुरू हुई दरिंदगी
गत 13 नवम्बर को पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि मैं कक्षा छह में पढ़ती थी। उस समय में 12 साल की थी। पड़ोसी शक्ति सिंह उसे अपने घर छोड़ने के बहाने सुनसान जगह खण्डरनुमा घर के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कहा कि मैं जब भी तुझे बुलाऊंगा तुझे आना होगा, नहीं तो तेरा ये वीडियो स्कूल और कॉलोनी में वायरल कर दूंगा। आरोपी ने पीड़िता के सीने पर ब्लेड से आई लव यू लिख दिया, जो आज भी उसके सीने पर मौजूद है। इसके बाद में आरोपी निवारू में रहने लगा और वहां भी पीड़िता को बुलाकर गलत काम करता रहा। वर्ष 2017-18 के बीच में आरोपी ने अपने दोस्त के घर तथा फ्लेटों पर जबरन पीड़िता के साथ मारपीट और बलात्कार किया। आरोपी शक्ति वर्ष 2019 तक पीड़िता के साथ देह शोषण किया।
लगातार दरिंदगी से बीमार हुई पीड़िता
पीड़िता बार-बार बलात्कार के कारण बीमार हो गई। पीड़िता अवसाद में रहने लगी। जिसके कारण पीड़िता के घरवालों ने अस्पताल में दिखाया। पीड़िता ने अस्पताल में डॉक्टर को दिखाते समय अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में डॉक्टर को बताया। पीड़िता के बताने पर डॉक्टर ने उसके परिजनों को बताया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। जांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश ने की। जांच अधिकारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List