मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए स्टाफ कमी का मामला सदन में उठा : मंदिरों के विकास पर गोपीचंद ने लगाया सवाल, मंत्री ने दिया जवाब
अभी नया कोई प्रपोजल नहीं है
मंत्री जोराराम कुमावत ने सदन में जवाब दिया कि इस बजट में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 161 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंदिरों के जीर्णोद्धार में देवस्थान विभाग की स्टाफ की कमी का मामला सदन में उठा। प्रश्नकाल में जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों के विकास पर विधायक गोपीचंद मीणा ने सवाल लगाया। मीणा ने कहा कि जिस तरह बोर्ड में अधिकारी, कर्मचारी देवस्थान विभाग ने लगा रखे है। इस तरह देवस्थान विभाग में भी हर जिले में कर्मचारियों अधिकारियों की नियुक्ति करें, ताकि मंदिरों का जीर्णोद्धार हो सके।
मंत्री जोराराम कुमावत ने सदन में जवाब दिया कि इस बजट में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 161 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। हर जिला स्तर पर देवस्थान विभाग का कर्मचारी लगाने की जो मांग है, उसमें भी आस-पास करते हैं कि देवस्थान विभाग के पूरे राजस्थान में 12 एडिशनल कमिश्नर है। उनके अधीन सभी व्यवसाय चल रहे हैं। अभी नया कोई प्रपोजल नहीं है।
Comment List