मुख्यमंत्री कल से दिन नहरी क्षेत्र का करेंगे दौरा, पंजाब तक हवाई सर्वेक्षण
बैठक सर्किट हाउस, हनुमानगढ़ में होगी आयोजित
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल से दो दिन नहरी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल से दो दिन नहरी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पंजाब तक हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत आज नहरी क्षेत्र में व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 8 और 9 अप्रैल को पंजाब, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत आज हनुमानगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक सर्किट हाउस, हनुमानगढ़ में आयोजित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।
मंत्री रावत लखूवाली हनुमानगढ़, जी.डी.सी., लोहागढ़ हैड और घग्घर नदी विजिट के मद्देनजर भी समीक्षा करेंगे। साथ ही गंगानगर सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठकों के बाद मंत्री शिवपुर हैड का भी निरीक्षण करेंगे और मौके पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जल संसाधन विभाग सहित विभिन्न विभागों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जा सकें।
Comment List