मॉनसून की पहली तेज बारिश ने प्रशासन की खामियों की पोल खोली : सड़कों पर जगह-जगह जाम से परेशान होते रहे शहरवासी
नालों की जगह सड़कों पर बारिश का पानी
इसके साथ ही अजमेर रोड श्याम नगर थाने के पीछे पद्मावती सहित आस पास की कॉलोनियों के घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
जयपुर। मानसून की पहली ही तेज बारिश ने गुरुवार को प्रशासन की खामियों की पोल खोलकर रख दी और पानी नालों के स्थान पर सड़कों पर ही रहा और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते शहर में जगह-जगह पानी भरने से यातायात जाम की स्थिति हो गई, जिससे वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। बारिश के चलते गंगा जमुना पेट्रोल पम्प से किसान धर्मकांटे के पास रेल नगर में सड़क के कटाव से करीब दसे से पन्द्रह फीट का गड्डा हो गया और जिला प्रशासन ने मौके पर मिट्टी के कट्टे पहुंचाकर यातायात सुगम कराया गया। इसके साथ ही दिल्ली रोड, खोले के हनुमान जी मंदिर, एमआई रोड, अजमेर पुलिया, अजमेर रोड के अलावा मानसरोवर सांगानेर में भी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अजमेर रोड श्याम नगर थाने के पीछे पद्मावती सहित आस पास की कॉलोनियों के घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
समय पर नहीं हो पाई नालों की सफाई
शहर में छोटे-बड़े करीब 1200 नाले हैं और इनकी सफाई के साथ ही क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज के पास है। इसको लेकर जिला कलक्टर ने भी नाराजगी जताते हुए निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी निगम समय पर नालों की सफाई नहीं करा पाया जिससे आमजन को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
Comment List