सदन में गूंजा अवैध बजरी खनन मामला : विपक्ष ने लगाए गम्भीर आरोप, जूली ने कहा- सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, इसे जगाने का करें प्रयास
कोई आधार के कांग्रेस सदस्य सदस्य वॉक आउट करके गए हैं
इससे पहले जूली ने कहा कि इसी सरकार के मंत्री अवैध खनन की छूट दे रहे हैं। हालत यह है कि सत्ता पक्ष के विधायक मुद्दा उठा रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अवैध बजरी खनन का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जूली ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से यह मामला उठाया। जूली ने सदन में कहा कि कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि अवैध बजरी खनन बंद नहीं हो रही, तो सीआरपीएफ लगा दो। 2 साल में 322 मुकदमे दर्ज हुए हैं। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, इसको जगाने का प्रयास करें। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा करते हुए बहिर्गमन किया।
इससे पहले जूली ने कहा कि इसी सरकार के मंत्री अवैध खनन की छूट दे रहे हैं। हालत यह है कि सत्ता पक्ष के विधायक मुद्दा उठा रहे हैं। विपक्ष के बहिर्गमन करने पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि बिना कोई आधार के कांग्रेस सदस्य सदस्य वॉक आउट करके गए हैं।
Comment List